2021 में एक मलयालम फिल्म The Great Indian Kitchen आई थी. इसे Jeo Baby ने बनाया था. Mrs इसी फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म को Arati Kadav ने डायरेक्ट किया है. इस कहानी में Sanya Malhotra केंद्र में हैं. उनके अलावा फिल्म में Nishant Dahiya, Kanwaljit Singh, Aparna Ghoshal, Mrinal Kulkarni और Nitya Moyal भी अहम रोल में है. कैसी है फिल्म मिसेज? ये जानने के लिए वीडियो देखें.