The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: भीड़

'भीड़' में छोटी-छोटी कई कहानियां हैं.

'भीड़' में छोटी-छोटी कई कहानियां हैं. कुछ चौकीदारों की कहानी है. एक मां जो अपनी बेटी को लेकर चिंतित है. एक बेटी जो अपने पिता को लिए घूम रही है. एक पुलिस वाला और एक डॉक्टरनी जो इन सबको जोड़ने वाली कड़ी है. इन कहानियों के सहारे 'भीड़' कई मुद्दे उठाती है. क्लास, कास्ट, रिलीजन और पावर को कोरोना की पीठ पर लादकर ले चलती है. देखिए वीडियो.