The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: वो कल्ट जर्मन कॉमेडी फिल्म, जिसे समझना आसान नहीं

पर देखकर आप इसे भूल नहीं पाएंगे.

Advertisement

मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. आज बात करेंगे सिनेवेला पर. इस एपिसोड में हम क्लासिक फिल्मों और सिनेमा पर लंबी बात करेंगे. आज हम फिल्म  “इवेन ड्वार्फ्स” के बारे में बात करेंगे. ये जर्मनी फिल्म है. इसे वर्नर हरजोग  डायरेक्ट किया था. हालांकि इस फिल्म को कई लोग समझ नहीं पाए, सिर के ऊपर से निकल गई. ऐसा क्यों, देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement

 

Advertisement