मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. आज बात कर रहे हैं कल्ट फिल्म 'तिरंगा' की. जब ये फिल्म बनी तब इसे बड़ी देशभक्ती फिल्म माना गया. मगर बीतते समय के साथ फिल्म की इमेज में भारी बदलाव आया. अनेकों बार टीवी पर आने वाली इस फिल्म को अब मज़े और हंसने के लिए देखा जाता है.
मैटिनी शो: फिल्म 'तिरंगा' के दौरान थिएटर में बम ब्लास्ट होने का पूरा मामला क्या था?
मुंबई में कुल 13 जगहों पर बम ब्लास्ट हुए थे.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
# क्या फिल्म के सुपरहिट गाने 'पीले-पीले' में नाना पाटेकर शराब पीकर नाच रहे थे?
# क्या आपको 'तिरंगा' के विलन गुंडास्वामी/ गेंडास्वामी याद हैं?
Advertisement
# जहां ये फिल्म चल रही थी, उसी थिएटर में हो गया बम ब्लास्ट