The Lallantop
Logo

मार्टिन स्कॉरसेजी ने मलयालम फिल्म कुमाट्टी को देखने की अपील की, जानिए क्या है खास?

क्या है कुमाट्टी? एक लोककथा पर आधारित फ़िल्म है.

Advertisement

'कुमाट्टी' मलयालम निर्देशक गोविंदन अरविंदन की 1979 में आई एक लोककथा पर आधारित फ़िल्म है. जिसमें कुमाट्टी नाम का एक थोड़ा वास्तविक और थोड़ा मिथकीय जादूगर, जो बूगीमैन टाइप का किरदार है. वो एक गांव जाकर बच्चों के साथ जादुई खेल खेलता है. वो अलग-अलग जगहों की यात्रा में बच्चों से मिलता है. उनके साथ खेलता है. डांस करता है और उन्हें जादू दिखाता है. देखें वीडियो

Advertisement

Advertisement
Advertisement