The Lallantop
Logo

Adipurush पर मचे बवाल के बाद फिल्म के कितने डायलॉग्स में सुधार किया जाएगा?

'जलेगी तेरे बाप की...' समेत पांच डायलॉग्स पर बवाल मचा हुआ है.

Advertisement

Adipurush 16 जून रिलीज हो गई. मेकर्स ने इसका भयानक प्रमोशन किया. अब इसकी भयानक ट्रोलिंग भी हो रही है. खासकर इसके डायलॉग्स पर लोग बिफर पड़े हैं. रामकालीन किरदारों के मुंह से बोलवाई गई भाषा पर पब्लिक को आपत्ति है. डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला लगातार इस पर सफाई दे रहे हैं. अब उन्होंने कहा है कि फिल्म के विवादित संवादों को बदला जाएगा.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement