‘मसकली’ गाने का नया वर्ज़न पब्लिक को पसंद नहीं आया. ओरिजिनल गाने से जुड़े हुए मोहित चौहान, ए.आर.रहमान और प्रसून जोशी ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की. इससे पहले भी गानों के रीमिक्स बनते रहे हैं. कभी ‘हम्मा हम्मा’, तो कभी ‘दिलबर दिलबर’. दो गीतकार इस बढ़ते हुए ट्रेंड के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हैं.
रिमिक्स गानों के ट्रेंड से दुखी गीतकार समीर और जावेद अख़्तर कोर्ट क्यों जाना चाहते हैं?
म्यूज़िक कंपनियों पर फूटा गीतकार समीर का गुस्सा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement