मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. आज बात करेंगे लिरिसिस्ट राज शेखर से. इन्होंने 'तनु वेड्स मनू' और 'तनू वेड्स मनू रिटर्नस' के लिए गाने लिखे हैं. 'तुम्बाड' का टाइटल ट्रैक लिखा. 'सांड की आंख' के भी गाने इन्होंने लिखे. और अब नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के 'रत्ती रत्ती रज़ा रेज़ा' और 'तीत्तर बित्तर', 'मन केसर केसर' जैसे सुपरहिट गाने दिए. उनसे हमने बात की. बॉलीवुड करियर और स्ट्रगल के बारे में बात की. जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
मैटिनी शो: उस गाने के किस्से जो हर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालों को खूब पसंद आया
देखिए लिरिसिस्ट राज शेखर का लल्लनटॉप इंटरव्यू.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement