एके हंगल: एक दर्जी जो 20 रूपये लेकर मुंबई चला गया और बड़ा एक्टर बना
एके हंगल की जिंदगी के 5 किस्से जो आसानी से नहीं मिलेंगे.
Advertisement
अवतार किशन हंगल पूरी जिंदगी शंभू काका, रामू काका, नाना, पिता, नेता, स्कूल मास्टर, रिटायर्ड जज की भूमिका निभाने वाले एक्टर. एके हंगल के नाम से पहचाने जाते रहे.पंजाब के सियालकोट में जन्म. साल 2012 में मौत.हंगल आज़ादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से भाग लेने लगे. कई बार जेल गए. भगत सिंह से बेहद प्रभावित हुए और उनकी राह पर वामपंथी विचारधारा को अपना लिया.
Advertisement
Advertisement