Krrish 4 की रिलीज़ डेट लॉक, वीकेंड पर भी कमाल नहीं दिखा पाई Baghi 4, TIFF में प्रीमियर हुई रमेश सिप्पी की ‘शोले’. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
ऋतिक रोशन की 'कृष 4' की रिलीज़ डेट लॉक हो गई?
राकेश रोशन ने बताया, फिल्म की स्क्रिप्ट में ज्यादा समय नहीं लगा, बड़ा मसला फिल्म के बजट का था.


फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' पर बड़ा अपडेट दिया है. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट में ज्यादा समय नहीं लगा. हमारे सामने बड़ा मसला फिल्म के बजट का था. अब बजट का आइडिया लग गया है तो हम जल्द ही फिल्म शुरू करेंगे." उन्होंने बताया, "अगले साल हम इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे और 2027 तक इसे रिलीज़ करने का प्लान है."
# 'प्रोडक्शन नंबर T174' की रिलीज़ डेट आईभूषण कुमार ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. इसे टेंटेटिवली 'प्रोडक्शन नंबर T174' बुलाया जा रहा है. भले ही फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट लॉक कर दी है. ये फिल्म 20 फरवरी, 2026 को रिलीज़ होगी. फिल्म की कास्ट और जॉनर को लेकर अभी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.
टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' 05 सितंबर को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपये कमाए थे. शनिवार को इसकी कमाई में करीब 23 परसेंट की गिरावट आई. इस दिन फिल्म की कमाई 9.25 करोड़ रुपये ही रही. रविवार को इसके कलेक्शन में फिर उछाल आया. तीसरे दिन 'बागी 4' ने 10 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह पहला वीकेंड गुजरने तक फिल्म ने 31.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
# आर. माधवन की 'चेज़' का टीज़र आयाआर. माधवन और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के प्रोजेक्ट 'चेज़' का टीज़र आ गया है. इसे 'जिगरा' फेम वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. टीज़र में आर. माधवन और एम एस धोनी दोनों काले कपड़े और सनग्लासेस पहन कर एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं.
# TIFF में स्क्रीन हुई रमेश सिप्पी की 'शोले'50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' को स्क्रीन किया गया. फिल्म को 4K वर्जन में रीस्टोर कर के दिखाया गया. इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी और बॉबी देओल भी मौजूद रहे. इसी साल इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 50 साल भी पूरे किए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लंदन में कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं और उनके शो को बीच में रोक दिया जाता है और वेन्यू की बिजली काट दी जाती है. इस वजह से अरिजीत को शो बीच में ही ख़त्म करना पड़ता है. बताया जा रहा है कि 10.30 बजे से कर्फ्यू होने के चलते अरिजीत सिंह का शो रुकवा दिया गया.
वीडियो: कृष 4 में दिखेंगे हॉन्ग कॉन्ग के ये फेमस रैपर, अपने रोल पर क्या बताया?