नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को मनोज बाजपेयी के लिए स्टेज पर पेड़ क्यों बनना पड़ा?
इन किस्सों ने नवाज़ को वो बनाया जो वे आज हैं.
Advertisement
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी. ऐसा नाम जो आज कॉन्टेंट ड्रिवन सिनेमा का चेहरा बन चुका है. पलक झपकते ही गायब हों जाने वाले रोलस् से फिल्मी करियर शुरू किया. पर आज देखो तो पूरा 70 एमएम का पर्दा घेर ले रहे हैं. ज़ाहिर है यहां तक का सफ़र आसान भी नहीं होगा. अपनी इस जर्नी पर वे कई बार बात कर चुके हैं. पर इस बार अपने पुराने दिनों के वो किस्से साझा किए, जो शायद ज़्यादातर पब्लिक नहीं जानती. दरअसल, हाल ही में इंडिया टूडे मैगजीन के 45 साल पूरे हुए. इस मौके पर 45 प्रभावशाली भारतीयों का इंटरव्यू लिया गया. उन्हीं में से एक फ़ैज़ल बाबू भी थे. आज वही किस्से हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement