इसी साल किरण राव की फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई. इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया.लेकिन फिल्म की निर्देशक इसे फेलियर मानती हैं. ये फिल्म मार्च में रिलीज हुई थी. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 20.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन फिल्म जब नेटफ्लिक्स पर आई तो भयंकर पॉपुलर हो गई. घर-घर इस फिल्म को लोगों ने देखा और सराहना की. लेकिन किस बात को लेकर किरण ने इसे फेलियर बताया. देखिए वीडियो.
लापता लेडीज को फेलियर क्यों मानती हैं किरण राव?
थियेटर में लापता लेडीज को खास रिसपान्स नहीं मिला लेकिन OTT रिलीज के बाद इस फिल्म ने बवाल काट दिया. इसे अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिला था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement