The Lallantop
Logo

करण जौहर ने बताया, 'कॉफी विद करण' के गिफ्ट हैम्पर में क्या-क्या होता है?

करण ने ये भी बताया कि इस गिफ्ट हैम्पर में कुछ ऐसी चीज़ें भी होती हैं, जिनका ब्रैडिंग पर्पज़ की वजह से नाम नहीं लिया जा सकता है.

Advertisement

करण जौहर का टॉक शो, ‘कॉफी विद करण’. जो काफी पॉपुलर चैट शो भी कह सकते हैं. टॉक शो यानी जहां बैठकर दो लोग बातें करें. ‘कॉफी विद करण’ पर भी कई सितारे बतौर गेस्ट आते हैं. जो अपनी फिल्मों और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करते हैं. हर साल आने वाले इस शो की खूब चर्चा होती है. इस शो पर करण जौहर स्टार्स से सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे सवाल जिन्हें मीडिया वाले नहीं पूछ सकते. इसी शो से कई सारी गॉसिपनुमा खबरें भी सामने आती हैं. गॉसिप के साथ जिस चीज़ की चर्चा सबसे ज़्यादा होती है, वो है शो में दिया जाने वाला गिफ्ट हैंपर. देखिए वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement