The Lallantop
Logo

कपिल शर्मा ने एटली से ऐसा क्या पूछ लिया, जो इंटरनेट पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया!

फिल्म को प्रमोट करने के लिए टीम The Great Indian Kapil Show पर पहुंची थी. वहां Kapil Sharma को एटली से एक सवाल पर ट्रोल किया जाने लगा.

Advertisement

Varun Dhawan, Keerthy Suresh और Wamiqa Gabbi की फिल्म Baby John 25 दिसम्बर को रिलीज होगी. Atlee उस फिल्म के प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को प्रमोट करने के लिए टीम The Great Indian Kapil Show पर पहुंची थी. वहां Kapil Sharma को एटली से एक सवाल पर ट्रोल किया जाने लगा. कपिल ने उनसे पूछा कि एटली सर आप इतने जवान हैं. और आप इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं.  आप किसी स्टार से मिलने गए और उसको लगा ही नहीं हो कि आप एटली हों. देखें वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement