कपिल शर्मा. नो इंट्रोडक्शन नीडेड. सालों से आप वीकएंड्स पर इनका कॉमेडी शो देखते आ रहे हैं. हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीज़न शुरू हुआ है. कपिल और उनके साथी कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी मिलकर इस बार हंसी के फव्वारे छुड़ा रहे हैं. कपिल ने अपने खुद के शो की शुरुआत कलर्स चैनल पर ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ से की थी, ये तो सबको पता है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि असल में शो का आइडिया कहां से उपजा था? नहीं भी मालूम तो कोई बात नहीं. आज मालूम हो जाएगा. कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की नींव असल में कैसे पड़ी थी. ये किस्सा खुद कपिल शर्मा ने हाल ही में दिए एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान बताया. देखिए वीडियो.
‘द कपिल शर्मा शो’ शुरू करने के पीछे का किस्सा दिलचस्प है!
वो शो था 'झलक दिखला जा'.
Advertisement
Advertisement
Advertisement