सपा ने राज्यसभा चुनाव में जया बच्चने को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है. जया चार बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. सपा ने उन्हें पांचवीं बार राज्यसभा के लिए भेजा है. नॉमिनेशन के दौरान जया बच्चन ने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. हलफनामे के मुताबिक पति Amitabh Bachchan के साथ उनका टोटल नेट वर्थ 1578 करोड़ रुपए है. इसमें चल और अचल, दोनों तरह की संपत्ति शामिल है.