The Lallantop
Logo

संदीप रेड्डी के 'मिर्ज़ापुर देखकर उल्टी आती है' वाले कमेंट पर जावेद अख्तर ने दिया जवाब

Javed Akhtar ने Animal की सफलता पर सवाल उठाया था. जवाब में फिर Sandeep Reddy ने भी फरहान अख्तर की सीरीज़ Mirzapur पर कमेंट किया था

Advertisement

Sandeep Reddy Vanga की Animal को लेकर जनता दो हिस्सों में बंट गई थी. एक वो जिन्हें फिल्म पसंद आई थी. एक वो जो इस पिक्चर के बिल्कुल खिलाफ चले गए थे. वैसे तो दुनियाभर से इसने 900 करोड़ की कमाई की थी मगर इसके रिव्यूज़ बहुत पोलराइज़िंग थे. जावेद अख्तर ने 'एनिमल' की सफलता पर सवाल उठाया था. इसके जवाब में फिर संदीप रेड्डी ने भी फरहान अख्तर की सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' पर कमेंट किया था. कहा था कि 'मिर्ज़ापुर देखकर उल्टी आती है'. अब संदीप के इसी कमेंट पर जावेद ने जवाब दिया है. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement