The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: ‘तेरी मेहरबानियां’ का मोती, जिसे हीरो से ज़्यादा रॉयल ट्रीटमेंट मिलता था

फिल्म के सरप्राइज़ हिट के बाद प्रोड्यूसर केसी बोकाड़िया ने जैकी को 7 फिल्मों के लिए एडवांस में साइन कर लिया था.

मैटिनी शो. आज के हमारे सेगमेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. जहां हम बात करते हैं फिल्म और फिल्मवालों से जुड़े किस्सों की. आज के एपिसोड में बात करेंगे  ‘तेरी मेहरबानियां’ के बारे में. ये फिल्म 18 अक्टूबर 1985 को रिलीज़ हुई थी. जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों लीड रोल में थे. मल्टीस्टारर के दौर में सोलो हीरो वाली ‘तेरी मेहरबानियां’ एक सरप्राइज़ हिट साबित हुई. फ़िल्म ऐसे सफ़ल हुई कि प्रोड्यूसर के सी बोकाड़िया ने जैकी को 7 फिल्मों के लिए एडवांस में साइन कर लिया. ऐसे ही कुछ सुने-अनसुने-कमसुने किस्से हम आपको आगे बताएंगे.

# जब मोती ने जैकी श्रॉफ को काट लिया # क्या ‘नूरी’ फ़िल्म की कॉपी थी ‘तेरी मेहरबानियां’?