Salman Khan की Tiger 3 को लेकर हर दिन एक नई खबर आ रही है. जो कि फिल्म के बज़ को बढ़ा रही हैं. Shahrukh Khan के कैमियो का तो सबको पता था. पिछले दिनों खबर आई कि Hrithik Roshan भी फिल्म का हिस्सा होंगे. उनके डायलॉग्स तक पता चल गए हैं. कहा गया कि मेकर्स ने जानबूझकर ये जानकारी लीक की. ताकि फिल्म की अडवांस बुकिंग रफ्तार पकड़े. अब एक और खबर आ रही है. हालांकि ये कितनी पुष्ठ है, ये वेरिफाई नहीं किया जा सकता. बताया जा रहा है कि 'टाइगर 3' में NTR Jr. भी दिख सकते हैं. देखें वीडियो.