मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. आज बात करेंगे कौसर मुनीर से. इन्होंने इश्कजादे धूम 3, एक था टाइगर, लव यू जिंदगी, माना कि हम यार नहीं, भर दो झोली मेरी, तू जो मिला, मैं कौन हूं जैसे सुपरहिट गानें लिखे हैं. इसके अलावा वह फिल्म इंग्लिश-विन्ग्लिश में बतौर लैंग्वेज कन्सल्टेंट के काम कर चुकी हैं. देखिए वीडियो.
मैटिनी शो: कौसर मुनीर ने क्यों 90 के दशक के गानों को भेड़चाल वाला बताया?
देखिए 'माना कि हम यार नहीं' लिखने वाली लिरिसिस्ट का लल्लनटॉप इंटरव्यू.
Advertisement
Advertisement
Advertisement