वीकेंड शिफ्ट में हमारे वरिष्ठ साथी विपिन, हमारे एक और साथी रोहित की टांग खींचते रहते हैं. आज उन्होंने टांग खिंचाई का नया तरीका निकाला है. उनका कहना है कि रोहित को Jawan की टिकट में Gadar 2 दिखा दी गई. इसलिए अगर एक करोड़ टिकट 'जवान' के बिके हैं, तो उनमें से एक टिकट पर आदमी 'जवान' देखने पहुंचा ही नहीं. इसलिए 'जवान' का फूटफॉल एक करोड़ न हो कर 99,99,999 है. हालांकि रोहित इस दावे को नकारते हैं. इसके लिए वो विक्रम राठौड़ टकले पर उगे बालों की कसम खाने को तैयार हैं. इसलिए हमने मान लिया है कि 'जवान' को शुरुआती तीन दिनों में ही एक करोड़ लोग देख चुके हैं. देखें वीडियो.
शाहरुख खान की फिल्म जवान अबतक कितने लोगों ने देखी? पूरा चिट्ठा मिल गया!
'जवान' ने 'पठान' को पछाड़ा. लेकिन 'आदिपुरुष' अब भी टॉप पर.
Advertisement
Advertisement
Advertisement