The Lallantop
Logo

'उलझ' के फ्लॉप पर गुलशन देवैया बोले, 'कुछ फिल्में तो सलमान की भी नहीं चलती'

Gulshan Devaiah ने कहा कि फिल्म Ulajh फ्लॉप होने का कोई एक कारण नहीं हो सकता है.

Advertisement

Janhvi Kapoor और Gulshan Devaiah की हाल ही में एक फिल्म आई थी. नाम था- Ulajh. पिक्चर कुछ खास नहीं चली. अब हाल ही में गुलशन ने ‘उलझ’ के फेलियर पर बात की है. उनका कहना है कि फिल्म फ्लॉप होने का कोई एक कारण नहीं हो सकता. इसके ना चलने के पीछे टिकट की कीमत, स्टार वैल्यू और कॉम्पटीशन जैसे बहुतेरे कारण हो सकते हैं. उदाहरण देते हुए गुलशन ने ये भी कहा कि कई बार तो Salman Khan और Alia Bhatt की फिल्में भी नहीं चलती. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement