इन दिनों 2000 के दशक में आई तमाम कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल्स अनाउंस हो रहे हैं. मसलन, Hera Pheri 3, Welcome 3, Awara Pagal Deewana 2, Bhool Bhulaiya 3. इन सबके बीच एक नाम Fukrey 3 का भी है. इसे अंडररेटेड कॉमेडी फ्रैंचाइज़ कहना तो ठीक नहीं होगा. मगर ये सबसे कंटेपररी कॉमेडी फिल्म सीरीज़ है. 'फुकरे 3' का ट्रेलर आया है. जो पिछली दो फिल्मों जितना ही मज़ेदार लग रहा है. देखें वीडियो.
फुकरे 3 ट्रेलर भी पिछली दो फिल्मों की तरह मज़ेदार है, चूचा की नई सुपरपावर हैरानी में डालेगी
फ्रैंचाइज़ की पिछली दो फिल्मों की तरह 'फुकरे 3' भी फ्रेश और फनी लग रही है. जिस दिन 'सलार' आनी थी, अब उस दिन 'फुकरे 3' आएगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement