The Lallantop
Logo

ये हैं 2019 की मस्ट वॉच पांच मराठी फ़िल्में

फुरसत निकालकर देख लीजिएगा, अच्छा लगेगा.

मराठी सिनेमा ने कथापरक फ़िल्में देने का अपना रूटीन 2019 में भी जारी रखा. अपनी रेप्युटेशन के मुताबिक कुछ अच्छी तो कुछ बहुत अच्छी फ़िल्में दीं. सबके बारे में बताएंगे तो बात लंबी खिंच जाएगी. फिलहाल इस ईयर एंडर में आपको पांच फिल्मों के बारे में बता देते हैं. वक्त निकाल कर इन्हें देखिएगा ज़रूर. मज़ा भी आएगा और हो सकता है आपका मन हमें थैंक यू बोलने का कर आए.