The Lallantop

श्रद्धा कपूर ने छोड़ी सबसे बड़ी फिल्म, इस एक चीज़ पर अटक गई बात

श्रद्धा कपूर, एकता कपूर की एक बड़ी फिल्म में नज़र आने वाली थीं. मगर अब उन्होंने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया है.

post-main-image
श्रद्धा कपूर इन दिनों कई सारे फिल्ममेकर्स के साथ बातचीत कर रही हैं.

पिछले दिनों खबर आई थी कि Shraddha Kapoor जल्द ही Tumbbad फेम डायरेक्टर Rahi Anil Barve की अगली फिल्म में नज़र आएंगी. जिसे Ekta Kapoor प्रोड्यूस करने वाली थीं. रिपोर्ट्स थीं कि ये सुपरनैचुरल ड्रामा फिल्म होगी. जिसमें श्रद्धा कपूर नागिन का रोल प्ले कर सकती हैं. लेकिन अब खबर आई रही है कि श्रद्धा ने ये फिल्म छोड़ दी है. क्या है पूरा मामला आइए, समझते हैं.

दरअसल, श्रद्धा कपूर आर एकता कपूर के बीच पैसों को लेकर बातें फंस रही हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये की फीस मांग रही हैं. सिर्फ यही नहीं श्रद्धा अपनी फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा भी मांग रही हैं. मगर एकता कपूर का कहना है कि छोटे बजट की फीमेल सेंट्रिक फिल्म के लिए श्रद्धा की ये डिमांड थोड़ा ज़्यादा है. उधर, श्रद्धा की पिछली फिल्म 'स्त्री 2' भयंकर हिट रही. जिसके बाद उन्होंने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है.

मगर एकता कपूर का मानना है कि इस वक्त मार्केट की स्थिती को देखते हुए श्रद्धा की इस मांग को पूरा करना सही नहीं. इसलिए मेकर्स अब किसी और एक्ट्रेस की तलाश में हैं. कई लोगों से बातचीत भी चल रही है. मगर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुई है. उधर, श्रद्धा के पास भी कई फिल्मों के ऑफर्स हैं मगर उन्होंने भी कुछ फाइनल नहीं किया है. वो अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के लिए दिनेश विजन, बोनी कपूर और भूषण कुमार की साथ कोलैबरेट कर सकती हैं.

जब तक एकता कपूर की फिल्म फाइनल नहीं होती तब तक राही अनिल नेटफ्लिक्स की अपनी सीरीज़ Rakt Brahmand पर काम चालू रखेंगे. ये एक पीरियड फैंटेसी ड्रामा सीरीज़ बताई जा रही है. जो कि लिमिटेड सीरीज़ होगी. यानी इसके कितने सीज़न बनने हैं, ये पहले से तय होगा. इसे 6 पार्ट्स में बनाया जाएगा. इस सीरीज़ में समांथा प्रभु, वामिका गब्बी और अली फज़ल जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि अब इसे पूरा करने के बाद ही राही, एकता कपूर वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे. 

वीडियो: श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 पर क्या बोले अपारशक्ति, फैन्स पीछे पड़ गए?