फिल्म रिव्यू: ब्लैंक
इस फिल्म से करण कपाड़िया अपना फिल्मी करियर शुरू कर रहे हैं.
Advertisement
इस शुक्रवार थिएटर्स में लगी फिल्म ‘ब्लैंक’. डिंपल कपाड़िया के भतीजे और अक्षय कुमार के साले करण कपाड़िया इससे अपना डेब्यू कर रहे हैं. साथ में सनी देओल भी हैं. ‘ब्लैंक’ को डायरेक्ट किया है बहज़ाद खंबाटा ने. ये उनकी पहली फिल्म है. ‘ब्लैंक’ अपने आइडिया के हिसाब से हाई-एंड थ्रिलर टाइप लगती है. टाइपकास्ट होकर ही रह जाती है कि अपने लिए कुछ कर भी पाती है? इसकी कहानी समेत फिल्म से जुड़ी बाकी चीज़ों के बारे में वीडियो में बात कर रहे हैं श्वेतांक और उपासना.
Advertisement
Advertisement