ड्रीम गर्ल रिव्यू: प्यार, तकरार, जेंडर के फ्यूजन और तगड़े कन्फ्यूजन वाली मजेदार फिल्म
हर बार की तरह इस बार भी आयुष्मान खुराना जाबड़ काम कर गए हैं
आयुष्मान खुराना को लेकर इन दो बातों में से एक बात पूरी तरह सच है. या तो ये बंदा ग़ज़ब का बहादुर है, जो कैसी भी स्क्रिप्ट को हां बोलने से नहीं कतराता. या फिर बॉलीवुड को अपनी तमाम विचित्र स्क्रिप्ट्स में फिट बैठने लायक एक यही आदमी नज़र आता है. बात चाहे जौन सी वाली सही हो एक चीज़ तो तय है. आयुष्मान खुराना एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिनके बारे में आप निश्चिंत होते हैं कि यार इसकी फिल्म है तो अच्छी ही होगी. तो क्या उनकी नई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ इस बात पर मुहर लगाती है?