The Lallantop
Logo

लियो के ट्रेलर में थलपति विजय एक अपशब्द वाला डायलॉग बोलते हैं, जिस पर विवाद हो गया है

थलपति विजय ने 'लियो' ट्रेलर में गाली दी, अब उस पर भारी हंगामा छिड़ गया 'लियो' ट्रेलर में तृषा कृष्णन से बात करते हुए थलपति विजय एक अपशब्द का प्रयोग करते हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया और नेता लोग गर्मा गए हैं.

Advertisement

Thalapathy Vijay की नई फिल्म Leo का ट्रेलर आया. ओवरऑल अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक तमिल वर्ज़न को 37 मिलियन यानी 3.7 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी 10 मिलियन यानी एक करोड़ व्यूज़ का आंकड़ा छू चुका है. मगर इसी बीच 'लियो' के एक डायलॉग पर विवाद शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इस डायलॉग में महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है. 'लियो' फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. मगर फिल्म के ट्रेलर उन्होंने इसी संवाद की वजह से A सर्टिफिकेट दिया है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement