Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने पर Akshay Kumar ने उन पर केस कर दिया. तब लगा कि ये फिल्म अब कभी बन नहीं पाएगी. मगर कल अचानक परेश ने जानकारी दी कि अक्षय और उनके बीच सुलह हो गई है. उन्होंने बताया कि वो दोबारा इस फिल्म में अपनी वापसी करेंगे. मगर ये सुलह हुई कैसे, इसके पीछे की असली कहानी अब बाहर आई है. पता चला है कि दोनों एक्टर्स के बीच दोस्ती कराने में Sajid Nadiadwala और Ahmed Khan ने बड़ी भूमिका निभाई है.
'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर ने खोले राज, बताया कैसे हुई अक्षय और परेश रावल की सुलह
फिरोज़ ने बताया कि इस लड़ाई को सुलझाने में जिसने सबसे बड़ा रोल निभाया, वो अक्षय के बचपन के दोस्त हैं.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद और साजिद ने दोनों पक्षों के बीच की ये लड़ाई दूर की. इस बात की पुष्टि खुद साजिद के भाई और 'हेरा फेरी' के प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला ने की. उन्होंने कहा,
"मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के लव, रिस्पेक्ट और गाइडेंस की वजह 'हेरा फेरी' की टीम एक बार फिर साथ आ गई है. मेरे भाई साजिद ने इस मसले को सुलझाने के लिए कई दिनों तक अपना वक्त दिया, एफर्ट किए. हमारा आपसी रिश्ता 50 साल से भी ज़्यादा पुराना है. अहमद ने भी बहुत कोशिश की. तो ये साजिद और अहमद के ही प्यार और गाइडेंस का नतीजा है कि अब सब प्रोडक्टिव और पॉजिटिव है."
वो साजिद ही थे जिसने इस मसले को सुलझाने की पहल की. वो नहीं चाहते थे कि ऐसी अनबन के चलते स्टेकहोल्डर्स का पैसा अटक जाए. साजिद, अक्षय की पिछली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के प्रोड्यूसर भी हैं. इसलिए अक्षय भी अपने बचपन के दोस्त साजिद के साथ बैठे और इस मामले पर खुलकर बात की. अक्षय और बाकी एक्टर्स की बात करते हुए फिरोज़ ने आगे कहा,
"हमें अक्षय जी का भी काफी सपोर्ट मिला. हम 1996 से ही काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. इस पूरे मसले के दौरान वो बहुत नेकदिल और प्यार भरे अंदाज में पेश आए. प्रियन जी (प्रियदर्शन), परेश जी और सुनील जी भी बहुत सपोर्टिव थे. अब हम एक अच्छी और खुशनुमा फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं."
ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब परेश ने बिना कोई ठोस वजह बताए अचानक से इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया. इस बात से नाराज होकर अक्षय की कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया था. लंबे समय तक दोनों पक्षों की लीगल टीमों के बीच खींचतान चलती रही. दोनों के वकीलों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाए. ग़ौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे मसले के दौरान अक्षय और परेश ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा. अक्षय अलग-अलग इंटरव्यूज में यही कहते रहे कि उनके बीच सब ठीक हो जाएगा. और हुआ भी कुछ ऐसा ही. अब परेश ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि ‘हेरा फेरी 3’ उनके साथ ही बन रही है. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है. मेकर्स चाहते हैं कि इसे 2026 में रिलीज़ किया जाए.
वीडियो: परेश रावल के बिना हिट होगी 'हेरा फेरी 3', अक्षय ने सब कुछ बता दिया