'रहना है तेरे दिल में' वाली दिया मिर्ज़ा ने शादी कर ली है. उनके पति का नाम है वैभव रेखी. दिया और वैभव काफी वक़्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों की ही ये दूसरी शादी है. शादी के सारे रस्मों के बाद दिया के पति वैभव बाहर आकर सभी फोटोग्राफर्स से मिले. दिया मिर्ज़ा ने भी बाहर आकर उन्हें शादी की मिठाइयां बांटी. लेकिन ये हैं कौन? दिया मिर्ज़ा के फैंस को ज़्यादा गूगल बाबा की मदद लेने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि हम उनके लिए वैभव रेखी का पूरा बायोडाटा निकाल लाए हैं. देखिए वीडियो.
अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा के पति वैभव रेखी कौन हैं?
दोनों की ये दूसरी शादी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement