धुरंधर फिल्म में उनके साथ Sanjay Dutt, Akshaye Khanna, R. Madhavan जैसे दिग्गज एक्टर्स होने वाले हैं. लेटेस्ट अपडेट ये है कि फिल्म इस वक्त शूटिंग के लास्ट स्टेज पर है. फिल्म के एक आखिरी शेड्यूल की शूटिंग होनी है. जिसके लिए टीम तगड़ी तैयारी में जुड़ी है. ये सीन 'धुरंधर' फिल्म की हाईलाइट होने वाला है. क्या कुछ खास है इस सीन में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.