The Lallantop

सलमान जिनकी तारीफ करते नहीं थक रहे, वो 15 साल के जोनस कॉनर आखिर कौन हैं ?

सलमान ने लोगों से दरख्वास्त की कि ऐसे बच्चों के काम को बढ़ावा दो, उनका शोषण मत करो.

Advertisement
post-main-image
सलमान ने जोनस के गानों की तारीफ की है.

Salman Khan ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. ये पोस्ट उन्होंने देर रात किया. सलमान ने इस पोस्ट के ज़रिए Jonas Conner की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि जोनस जैसा काम उन्होंने आज तक कभी नहीं सुना था. बताया कि उनके गाने वाकई जादुई हैं. जोनस कौन हैं, सलमान उनकी तारीफ क्यों कर रहे हैं, ये सब बातें बताएंगे. लेकिन पहले आपको सलमान के पोस्ट के बारे में बताते हैं. सलमान ने X पर जोनस की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मैंने आज तक किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतने खूबसूरत काम में तब्दील करते हुए नहीं देखा. भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखे, जोनस कॉनर. मैं रीपीट पर सुन रहा हूं. 'फादर इन अ बाइबल'. 'पीस विद पेन'. 'ओ अपेलेकिया'.

ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया. भाइयों और बहनों ये इंग्लिश में है. यहां पर भी ऐसे बहुत हैं. उन्हें बढ़ावा दीजिए, उनका शोषण मत कीजिए.

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी जोनस के लिए स्टोरी शेयर की थी. जोनस ने उसे रीशेयर करते हुए लिखा कि वो सलमान के आभारी हैं. अब बताते हैं कि आखिर जोनस कॉनर कौन हैं, जिन्होंने 15 साल की उम्र में अपने लिए इतना बड़ा नाम बना लिया. जोनस को पॉपुलर करने में सबसे बड़ा हाथ टिक-टॉक का है. दरअसल जोनस गाने लिखते और गाते हैं. टिक-टॉक पर वो अपने गानों की छोटी क्लिप्स शेयर किया करते. ये क्लिप्स वायरल हुईं और जोनस का नाम मेनस्ट्रीम होने लगा.

Advertisement

15 साल की उम्र में उन्हें एक लेबल ने साइन कर लिया. जोनस कन्ट्री म्यूज़िक बनाते हैं. ये अमेरिकन म्यूज़िक का ही एक जॉनर है. लेकिन जोनस के पॉपुलर होने की वजह सिर्फ इतनी नहीं है. जोनस अपने गाने खुद ही लिखते हैं. लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि एक 15 साल के बच्चे में इतनी मैच्योरिटी कैसे है. वो दुख, किसी अपने को खोने के गम जैसी फीलिंग्स को इतनी आसानी से बयां कर पा रहा है. जैसे जोनस का सबसे चर्चित गाना Father in a Bible है. उसके लीरिक्स पढ़िए:

"I know what not to do, I know how to lose 
And I know how to break a heart, I learned it all from you
Don't know how to ride a bike, I suppose I'll teach myself
'Cause all I've got is an empty frame that sits upon my shelf
Something's missing"

जोनस ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था. उनकी याद और उनके जाने के बाद जोनस की दुनिया कैसी है, उस इमोशन को समेटकर जोनस ने ये गाना लिखा. जोनस को भले ही टिक-टॉक ने फेमस बनाया हो. लेकिन आज के समय में वो म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाय पर भी बड़ा नाम बन चुके हैं. 'फादर इन अ बाइबल' के अलावा उनके Too Young, Too Dumb, Peace With Pain और Home Ain't A Place No More जैसे गानों को भी बहुत पसंद किया गया.              
   

Advertisement

वीडियो: 'अगर आप मेरी जगह होते और मैं...', प्रणित मोरे ने सलमान खान पर जोक्स मारे, उन्होंने हड़का दिया

Advertisement