The Lallantop

रेगिस्तान में धांसू एक्शन सीन शूट करेंगे अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण!

एटली और अल्लू अर्जुन की इस फिल्म में दीपिका वॉरियर लुक में नज़र आएंगी.

Advertisement
post-main-image
AA22xA6 साल 2027 में रिलीज़ होने वाली है.

Atlee और Allu Arjun की फिल्म AA22xA6 एक ऐम्बिशियस प्रोजेक्ट है. मेकर्स इसे इंटरनेशनल स्केल पर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्म को इसी तरह अनाउंस भी किया गया था. अनाउंसमेंट वीडियो में दिखाया गया कि एटली और अल्लू अर्जुन फिल्म के लिए हॉलीवुड गए हैं. उसके कुछ दिन बाद एक और अनाउंसमेंट होती है. Deepika Padukone इस फिल्म से जुड़ती हैं. तब से लगातार फिल्म को लेकर कोई-न-कोई अपडेट आता रहा है. अब अल्लू अर्जुन और दीपिका को लेकर खबर आई है. बताया जा रहा है कि दोनों एक बाद एक्शन सीक्वेंस शूट करने वाले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का एक बड़ा शेड्यूल पूरा किया है. मिड-डे की एक हालिया रिपोर्ट ने इस बारे में बताया,

एटली और अल्लू अर्जुन ने पिछले महीने मुंबई में एक बड़ा शेड्यूल पूरा किया है. इसमें एक डांस सीक्वेंस भी शामिल था. अब अक्टूबर में UAE में फिल्म का अगला शेड्यूल फिल्माया जाएगा. यहां लीवा ओऐसिस के रेतीले टीलों के बीच एक्शन सीन शूट किए जाएंगे. दीपिका पादुकोण भी इस शेड्यूल से जुडने वाली हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में दो टाइमलाइन चलेंगी. पहली पुराने ज़माने में घटेगी. यहां से फिल्म का पीरियड ड्रामा वाला हिस्सा निकलेगा. दूसरी टाइमलाइन भविष्य में चलेगी. यहां से मेकर्स साइंस फिक्शन वाला एलिमेंट निकालेंगे. मुमकिन है कि दीपिका वाला किरदार भूतकाल का हिस्सा होगा. पिंकविला की एक पिछली रिपोर्ट ने छापा था कि वो इस फिल्म में योद्धा वाले लुक में नज़र आएंगी. इस रिपोर्ट के मुताबिक,

दीपिका पादुकोण ने (AA22xA6) फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. वो नवंबर 2025 से इसकी शूटिंग शुरू कर देंगी. इस फिल्म के लिए उन्होंने 100 दिन का समय दिया है. इस दौरान वो कई इमोशनल और एक्शन सीन शूट करेंगी. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका अपने पिछले सभी अवतारों से बिल्कुल अलग नज़र आएंगी. उनके किरदार के लिए टीम ने स्पेशल वॉरियर लुक और हथियार भी तैयार किए हैं.

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सोर्स ने आगे बताया,

Advertisement

AA22xA6 की शूटिंग सितंबर 2026 तक चलेगी. मेकर्स इसे 2027 के सेकेंड हाफ में रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए अपना पूरा शेड्यूल ब्लॉक कर दिया है. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और इसके लिए वो पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं.

दीपिका के लुक टेस्ट की एक वीडियो भी रिलीज़ की गई थी. उसे देखकर लग रहा था कि उनके किरदार को रचने में VFX का भी भारी इस्तेमाल होगा. बाकी टीज़र या फर्स्ट लुक आने पर ही पूरी तस्वीर साफ होगी. बता दें कि अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण के अलावा रम्या कृष्णन, मृणाल ठाकुर और जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.          

 

 

वीडियो: एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म पर बम्पर अपडेट! 2000 करोड़ी फ्रैंचाइज़ की एक्ट्रेस जुड़ीं

Advertisement