सेक्रेड गेम्स 2 में सैफ अली खान के एक सीन से नाराज विधायक ने थाना कचहरी की चेतावनी दी
दिल्ली के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को ये सीन सिख धर्म का अपमान लगता है.
नेटफ्लिक्स की बड़ी नामी सीरीज़ है सेक्रेड गेम्स. इसका दूसरा सीज़न अभी 15 अगस्त को रिलीज हुआ. इसके एक सीन पर दिल्ली अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने थाना-पुलिस करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि इस सीन ने सिख समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. सिरसा की मांग है कि ‘सेक्रेड गेम्स’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ये वाला सीन फटाफट हटाएं. वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.