The Lallantop
Logo

दहाड़ वेब सीरीज रिव्यू

'दहाड़' अपनी मैसेजिंग में भटकता नहीं. उसे पूरी मज़बूती के साथ पेश करने की हिम्मत रखता है.

सोनाक्षी सिन्हा पुलिस थाने में अंदर घुसती हैं. उन्होंने पुलिस ऑफिसर की वर्दी पहनी है. वर्दी पर नाम लिखा है अंजली भाटी. राजस्थान के मंडावा पुलिस स्टेशन के हॉल से होते हुए अंजली अपनी डेस्क तक पहुंच रही है. एक पुलिसवाले उसे देखकर मुंह बनाता है. अपनी डेस्क की दराज़ से अगरबत्तियां निकालता है. अपने लाइटर से उन्हें जला लेने के बाद उसे थोड़ा आराम मिलता है. बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा था कि अंजली जैसा कोई उसके बराबर कैसे काम कर सकता है. पहला तो वो एक महिला है. ऊपर से कथित नीची जाति से. ये अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘दहाड़’ का एक सीन है. शो में लगातार ये सीन आता रहता है. हम सबको ये आभास दिलाने के लिए कि हम जिस प्रगतिशील दुनिया में मुंह ऊपर कर के जी रहे हैं. उसकी जड़ें आज भी अंदर से सड़ी हुई हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.