Coldplay बैंड ने अक्टूबर 2021 में टूर करने की घोषणा की थी. बैंड ने इस टूर का एलान अपने नौवें और दसवें एल्बम – ‘म्यूज़िक ऑफ द स्फीयर्स’ और ‘मून म्यूज़िक’ को प्रमोट करने के लिए किया था. 18 मार्च 2022 को इस टूर की शुरुआत हुई. मेलबर्न, सिडनी और अबू धाबी जैसे शहरों से होता हुआ ये टूर मुंबई भी आ रहा है. Coldplay बैंड 18 और 19 जनवरी, 2025 को मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं. BookMyShow इंडिया में Coldplay के टूर का प्रोड्यूसर और प्रमोटर है. यानी इनके शो की टिकट सिर्फ यहीं से बुक की जा सकती हैं. 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे Coldplay के शोज के टिकट वाली खिड़की खुलनी थी. जनता रात से ही अपने लैपटॉप और फोन लेकर तैयार थी. और 12 बजे से पहले ही बुक माय शो पर इतना ट्राफिक आया कि वो प्लेटफॉर्म ही क्रैश कर गया.
Coldplay बैंड के शोज की बुकिंग के लिए इतना ट्रैफिक आया कि क्रैश कर गया Book My Show!
Coldplay India Tour 2025: BookMyShow इंडिया में Coldplay के टूर का प्रोड्यूसर और प्रमोटर है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)



.webp)


