The Lallantop

'धुरंधर' की आलोचना करने वालों पर बिफरे आर माधवन, कहा- "इसके पीछे एजेंडा है"

आर. माधवन का कहना है कि 'धुरंधर' को तो रिलीज़ से पहले ही फ्लॉप मान लिया गया था. ये सब खेल है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' में आर माधवन का किरदार अजय सान्याल, NSA अजित डोवाल से प्रेरित है.

Dhurandhar की रिलीज़ को हफ़्ता भर बीत चुका है. इस दौरान इसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं. मगर रिलीज़ से ऐन पर इसे बॉक्स ऑफिस के लिहाज से अंडरएस्टिमेट किया जा रहा था. फिल्म के इर्द-गिर्द काफ़ी नेगेटिविटी भी देखने को मिली. खुद Yami Gautam ने उस पर सवाल उठाए थे. अब R Madhavan ने इस मसले पर अपना पक्ष रखा है. उनका मानना है कि ‘धुरंधर’ के खिलाफ जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे एक एजेंडा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

माधवन ने 'धुरंधर' में IB चीफ़ अजय सान्याल का किरदार निभाया है. एस्क्वायर इंडिया से हुई बातचीत में वो बताते हैं कि उनकी पुरानी फिल्मों, जैसे 'रंग दे बसंती' और '3 इडियट्स', को भी नेगेटिव फीडबैक का सामना करना पड़ा था. इसलिए उन्हें महसूस हो गया था कि 'धुरंधर' के साथ भी ऐसा ही होगा. वो कहते हैं,

"जब मैंने धुरंधर के बारे में सुना और आदित्य धर की शानदार रिसर्च देखी, उनकी बेखौफ़ सोच और अनोखी कहानी कहने की स्टाइल समझी- तभी मुझे पता चल गया था कि ये फिल्म समाज पर असर डालेगी. मुझे पता था कि शुरू में कुछ लोग इसे बहुत खराब रेटिंग देंगे.  लेकिन बाद में बहुत से लोग देखकर चौंक जाएंगे और कहेंगे- ‘ये तो कमाल हो गया'."

Advertisement

माधवन ने कहा कि लोगों ने रिलीज़ से पहले ही ‘धुरंधर’ को ट्रोल करना और इसे फ्लॉप कहना शुरू कर दिया था. मगर वो आलोचना से ज़्यादा, पहले से कायम की गई राय थी. वो कहते हैं,

"आप अपनी राय ज़रूर दें, ये आपका हक़ है. लेकिन फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही लोगों ने इसे लेकर नेगेटिव बातें फैलानी शुरू कर दी थीं. और जैसे ही फिल्म रिलीज़ हुई, आपने इसे डिज़ास्टर कहकर रिव्यू डाल दिया. ऐसे में लगता है कि शायद इसके पीछे कोई एजेंडा है.”

फिल्म को नेगेटिव फीडबैक देने वालों में दो नाम बड़े हाइलाइट हुए हैं. ये लोग हैं हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की सीनियर जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा और इंडिपेंडेट फिल्म क्रिटिक सुचरिता त्यागी. अनुपमा ने 'धुरंधर' को थकाऊ, निष्ठुर और उन्मादी जासूसी थ्रिलर बताया था. वहीं सुचरिता ने इसे साढ़े तीन घंटे की हाइपर-मैस्क्यूलिन फिल्म बताया है. दोनों क्रिटिक्स को उनके रिव्यू के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है. उनके धमकियां मिलने की रिपोर्ट्स भी आईं. मामला इतना बढ़ा कि द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने अपने चैनल से अनुपमा का रिव्यू ही हटा दिया है. वहीं सुचरिता को ग्रुप थेरेपी लेने की ज़रूरत पड़ गई. इसके बाद क्रिटिक्स गिल्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि फिल्म क्रिटिक्स अपना काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें जान से मारने या रेप थ्रेट्स नहीं दिए जाने चाहिए. 

Advertisement

वीडियो: 'धुरंधर' के लिए अक्षय खन्ना को रणवीर सिंह से 20 गुना कम पैसे मिले

Advertisement