यशपाल शर्मा बॉलीवुड और थिएटर में एक्टिव अभिनेता-निर्देशक हैं. जल्दी ही यशपाल की पहली हरियाणवी फिल्म 'दादा लखमी' रिलीज होने वाली है. इस मौके पर लल्लनटॉप सिनेमा ने उनसे बात की. इस इंटरव्यू में उन्होंने पंडित लखमीचंद, हरियाणवी गाने 'बावन गज का दमन', 'तेरी आंख्या का यो काजल' और हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'लगान' में उन्हें लाखा का रपल कैसे मिल और आमिर खान के साथ उनका संबंध कैसा है. देखिए वीडियो.
सिनेमा अड्डा: 'लगान' में लाखा की रोल निभाने वाले यशपाल शर्मा ने बताया सलमान आमिर और अजय देवगन कैसे लोग हैं?
NSD के दौरान संघर्ष में कैसे रहे यशपाल शर्मा
Advertisement
Advertisement
Advertisement