इंडिया के लिए पहला पैरालंपिक मेडल जीतने वाले एथलीट मुरलीकांत राजाराम पेटकर (Murlikant Petkar) के जीवन पर बायोग्राफिकल फिल्म बनी है. फिल्म का नाम है- 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) . महाराष्ट्र के सांगली का एक बच्चा, जिसका एक ही सपना था. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है. ये फिल्म उनकी कहानी के साथ न्याय कर पाती है या नहीं, जानने के लिए देखिए वीडियो.
मूवी रिव्यू- चंदू चैंपियन
Chandu Champion स्वतंत्र भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता पद्म श्री Murlikant Petkar के जीवन पर आधारित है. Kartik Aaryan, Vijay Raaz, Yashpal Sharma और Rajpal Yadav जैसे एक्टर्स ने इस फिल्म में काम किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement