Shah Rukh Khan की King साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. मगर इसकी मार्केटिंग बैकफ़ायर हो रही है. पिछले कई दिनों से डायरेक्टर Siddharth Anand फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर माहौल बना रहे हैं. मगर माहौल बनाते-बनाते उन्होंने लोगों को इतना इंतज़ार करवाया कि अब खुद शाहरुख फैन्स ही उन्हें ट्रोल करने लगे. लोगों का कहना है कि इस तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी अब उबाऊ हो चली है. और जो स्ट्रैटेजी किसी एक फिल्म (पठान) के लिए काम कर गई, तो ज़रूरी नहीं कि वो हर बार काम करे. प्ल्स मेकर्स को इस भ्रम से बचना चाहिए कि वो कोई 'अवतार' या टॉम क्रूज़ लेवल की फिल्म बना रहे हैं.
'किंग' की मार्केटिंग से तंग शाहरुख फैंस ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को ही धो दिया
फैन्स का कहना है कि एक फिल्म के लिए जो स्ट्रैटेजी काम कर गई, वो बार-बार काम नहीं करेगी.


हुआ ये कि सिद्धार्थ पिछले कुछ दिनों से 'किंग' की रिलीज़ डेट को लेकर मोमेंटम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अपने टिपिकल स्टाइल में वो रोज़ाना एक ट्वीट करते हैं. जैसे 17 जनवरी को उन्होंने And लिखा. 18 को the date. 20 जनवरी को is. इन्हें जोड़ने पर And the date is बनता है. इस हिसाब से उन्हें 21 जनवरी को फिल्म की ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस कर देनी चाहिए थी. मगर ऐसा नहीं हुआ. 21 तारीख बीती तो लोगों ने फिर भी सब्र किया. मगर जब 22 जनवरी को शाम हुई, तो लोग सिद्धार्थ पर खिसिया गए. इनमें सबसे आगे शाहरुख खान के फैन्स ही थे.
एक शाहरुख फैन ने तंज कसते हुए लिखा,
"SS राजामौली साब ने वाराणसी की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी. मार्वल ने एवेंजर्स: डूम्सडे ई रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी. जेम्स कैमरन ने अगली अवतार की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी. लेकिन रेड चिलीज़, शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद पिछले 4 साल से किंग की शूटिंग ही कर रहे हैं."

दूसरे शाहरुख फैन ने मेकर्स को ट्रोल करते हुए लिखा,
"इन्हें हमेशा लगता है कि ये अवतार लेवल की मूवी बना रहे हैं."

तीसरे ने सिद्धार्थ आनंद की आलोचना करते हुए कहा,
"सिद्धार्थ आनंद को लगता है कि वो हाइप बना सकते हैं. मगर माहौल ठंडा पड़ा है और कोई हलचल भी नहीं. किंग में दिलचस्पी कम हो रही है. सिर्फ़ शाहरुख ही इस मूवी की एनर्जी, गहमा-गहमी और हाइप को वापस ला सकते हैं."

चौथे यूजर ने डायरेक्टर के रोज़ाना के ट्वीट से तंग आकर लिखा,
"इस तरह पेश आना बंद करिए जैसे ये टॉम क्रूज़ की मूवी हो. सीधे डेट बताइए."

एक अन्य शाहरुख फैन ने अपना विश्लेषण देते हुए कहा,
"खान साहब को उनकी यूनिक, लीक से हटकर की जाने वाली मार्केटिंग और प्रमोशन्स के लिए जाना जाता था. अब ट्विटर तक ही सीमित हो गए हैं और सिद्धार्थ आनंद को भी अपने जैसा बना दिया है. हर दो दिन में एंड, इज़, वॉज़ करके मार्केटिंग हो रही है."

इस तरह कई अन्य फैन्स भी 'किंग' की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं. उनका कहना है कि मेकर्स उन्हें फॉर ग्रांटेड ले रहे हैं. कुछ ये कह रहे कि सिद्धार्थ ने फिल्म को लेकर माहौल तो बना दिया, मगर अब तक रिलीज़ डेट फाइनल नहीं कर पाए हैं. जो भी हो, 'किंग' की ये मार्केटिंग भले फर्स्ट लुक लॉन्च के दौरान काम आ गई हो. मगर रिलीज़ डेट के केस में उन्हें नुकसान ही पहुंचा रही है. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो 24 जनवरी यानी शनिवार को ‘किंग’ की रिलीज डेट अनाउंस की जाएगी. ये तारीख इसलिए चुनी गई है क्योंकि 25 जनवरी, 2023 को ‘पठान’ रिलीज़ हुई थी. मेकर्स फिल्म के तीन साल पूरे होने से ठीक पहले सिद्धार्थ और शाहरुख का अगला कोलैब अनाउंस करना चाहते हैं.
जहां तक मूवी की बात है, कुछ दिनों पहले बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से इसकी रिलीज़ डेट पर बात की थी. उन्होंने दावा किया कि शाहरुख स्टारर 'किंग' 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी. उस दिन कोई अन्य बड़ी भारतीय फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. ऐसे में सिद्धार्थ की फिल्म को अच्छा रनटाइम मिल सकता है.
उस डेट पर सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि फिल्म का सामना 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और 'ड्यून 3' से होगा. 'किंग' को भारतीय मार्केट में 'ड्यून 3' से ज्यादा हाइप मिलने की संभावना है. मगर मार्वल की फिल्म को पार करने के लिए सिद्धार्थ आनंद को तगड़ा कॉन्टेन्ट लाना पड़ेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो इतनी मार्केटिंग का कुछ खास लाभ नहीं होने वाला. हालांकि जबतक सिद्धार्थ अपना अगला ट्वीट नहीं कर देते, कुछ भी ठोस कह पाना मुश्किल है.
वीडियो: शाहरुख खान की ‘किंग’ का जबरदस्त क्लाइमैक्स शुरू, अभिषेक बच्चन संग होगा शर्टलेस फाइट फेसऑफ













.webp?width=275)


.webp?width=120)


