1980 में मशहूर फिल्ममेकर बी.आर. चोपड़ा ने ‘चाणक्य’ की कहानी पर फिल्म बनाने की घोषणा की. इस फिल्म का नाम था ‘चाणक्य चंद्रगुप्त’. फिल्म में चाणक्य का रोल दिलीप कुमार करने वाले थे. धर्मेंद्र को चंद्रगुप्त मौर्य के रोल में कास्ट किया गया था. इन दोनों के अलावा शम्मी कपूर, हेमा मालिनी और परवीन बाबी भी इस फिल्म का हिस्सा थीं. फिल्म को बनाने की सारी तैयारी हो चुकी थी. मगर ऐन वक्त पर एक ऐसी चीज़ हो गई, जिसकी वजह से ‘चाणक्य चंद्रगुप्त’ शेल्व हो गई. देखिए वीडियो.