एक्टर बृजेंद्र काला, दानिश सिद्दीकी और एक्ट्रेस अनन्या तिवारी की नई फिल्म आ रही है. नाम, सरकारी बच्चा. इस फिल्म के प्रमोशन में तीनों जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने लल्लनटॉप सिनेमा को भी इंटरव्यू दिया (Brijendra Kala Interview). इस दौरान, बृजेंद्र काला ने अपने व्यापक थिएटर बैकग्राउंड और अपनी बोलने की अलग शैली के बारे में बात की. उन्होंने और क्या बताया, जानने के लिए वीडियो देखिए.
बृजेंद्र काला ने इंटरव्यू में सुनाया PK फिल्म का किस्सा, आमिर खान और राजू हिरानी ने इंप्रोवाइज़ करते देख क्या कहा?
बृजेंद्र काला ने पीके फिल्म में राजकुमार हिरानी और आमिर खान के साथ काम करने के बारे में क्या बता दिया?
Advertisement
Advertisement
Advertisement