The Lallantop
Logo

अमिताभ बच्चन का पहला बंगला 'प्रतीक्षा' क्यों तोड़ना चाहती है BMC?

2017 में BMC ने इस मामले में बच्चन समेत उस इलाके में रहने सभी लोगों को नोटिस भेजा था.

Advertisement

अमिताभ बच्चन का जूहू वाला बंगला ‘प्रतीक्षा’ टूटने जा रहा है. पूरी तरह से नहीं. मगर बंगले का एक हिस्सा गिराया जाना है, ताकि उसके सामने से गुज़र रही सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा सके. 2017 में बृहन्मुंबई नगर कॉर्पोरेशन यानी BMC ने इस मामले में बच्चन समेत उस इलाके में रहने सभी लोगों को नोटिस भेजा था. जिसके बाद बच्चन के सभी पड़ोसी सड़क के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हो गए थे. मगर बच्चन परिवार की ओर से BMC को कई जवाब नहीं आया. अब फाइनली अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी भी टूटने जा रही है. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement