The Lallantop

'कुली' की कमाई बताने वालों की खैर नहीं, मेकर्स ने क्या चेतावनी दे डाली!

'कुली' के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने कहा कि वो ऑनलाइन एक्टिविटीज़ पर नज़र रख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
'कुली' के ओवरसीज़ डिस्ट्रीब्यूटर ने स्टेटमेंट जारी किया कि फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े सिर्फ प्रोड्यूसर या डिस्ट्रीब्यूटर ही डिक्लेयर करेंगे.

Rajinikanth स्टारर Coolie के डिस्ट्रीब्यूटर ने पब्लिक को क्या चेतावनी दी है? Anurag Kashyap ने Sushant Singh Rajput के बारे में क्या बता दिया? Varun Dhawan और Jhanvi Kapoor की फिल्म Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari का टीज़र कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'कुली' के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फैन्स को चेतावनी दी!

रजनीकांत की 'कुली' के ऑफिशियल ओवरसीज़ डिस्ट्रीब्यूटर हंसिनी एंटरटेनमेंट ने एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी किया है. ये उन लोगों को चेतावनी है जो 'कुली' के कलेक्शन के बारे में पोस्ट कर रहे हैं. फर्म ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,

Advertisement

"देखने में आया है कि अपने हित के लिए कुछ ग्रुप्स और अनऑफिशियल पेजेस कुली की ग्लोबल परफॉरमेंस के बारे में गलत आंकड़े बता रहे हैं. जबरन शोर मचा रहे हैं. कलेक्शन के आकंड़े सिर्फ प्रोड्यूसर्स या हंसिनी एंटरटेनमेंट ही डिक्लेयर करेगा. नकली आंकड़े और बढ़ा-चढ़ाकर की गई तुलना से फिल्म की रेप्युटेशन, स्टेकहोल्डर्स और दर्शकों के भरोसे को चोट पहुंचती है. हम ऑनलाइन एक्टिविटीज़ पर नज़र रख रहे हैं. फेक इन्फो देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

# पेड्रो पास्कल की अगली फिल्म गे रोमैंस पर होगी  

गे रोमैंस पर केंद्रित फिल्म 'डी नोचे' में पेड्रो पास्कल को लीड रोल में कास्ट किया गया है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक पहले ये रोल वॉकिन फीनिक्स करने वाले थे, मगर शूटिंग शुरू होने से पांच दिन पहले ही उन्होंने फिल्म छोड़ दी. अब पेड्रो पास्कल और डैनी रेमीरेज़ लीड रोल्स में होंगे. इसे टॉड हेन्ज़ डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

# सुशांत के साथ बनने वाली थी 'निशानची'

अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' पहले सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे. गलाटा को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि 'निशानची' अनाउंस होते ही YRF ने सुशांत को 'शुद्ध देसी रोमांस' ऑफर कर दी. ये फिल्म मिलते ही सुशांत ने अनुराग के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'हंसी तो फंसी' भी छोड़ दी और 'निशानची' से भी बैकआउट कर गए. बकौल अनुराग, सुशांत ने उनके फोन उठाने बंद कर दिए. सालों बाद अब ये फिल्म ऐश्वर्य ठाकरे के साथ बनी है और 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

# वरुण-जान्हवी की फिल्म का टीज़र आउट

वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीज़र आया है. ये एक रोमैंटिक कॉमेडी होने वाली है. सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी ज़रूरी किरदारों में हैं. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

# फराह खान ने अपना टैलेंट शो लॉन्च किया

फराह खान ने अपना नया टैलेंट शो अनाउंस किया है. नाम है 'आंटी किसको बोला'. फराह ने इंस्टाग्राम पर इसका टीज़र पोस्ट करते हुए बताया कि पहले एपिसोड में साजिद खान और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा गेस्ट जज के तौर पर मौजूद रहेंगे. ये शो फराह के यूट्यूब चैनल पर आएगा.

# अदा शर्मा की फिल्म 'हाटक' का पोस्टर आया

अदा शर्मा जल्द ही एक क्राइम थ्रिलर फिल्म में नज़र आएंगी. टाइटल है 'हाटक'. मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर रिलीज़ किया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अदा शर्मा इंटेंस एक्शन करती नज़र आएंगी. अजय के. शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म मिड 2026 में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: ‘कुली’ की कमाई में गिरावट, A सर्टिफिकेट पर भड़के मेकर्स पहुँचे हाईकोर्ट

Advertisement