Zahan Kapoor को उनकी नेटफ्लिक्स वाली सीरीज़ Black Warrant से पॉपुरैलिटी मिल गई. इसी शो के बाद उन्होंने Shah Rukh Khan के साथ एक सॉफ्ट ड्रिंक का ऐड किया. जिसके क्लिप्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में ज़हान ने शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बताया. क्या कहा Zahan Kapoor ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.