Javed Akhtar, India-Pakistan तनाव के बारे में लगातार बात कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ Asim Munir की पुरजोर आलोचना की थी. पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में काम देने को लेकर भी उनका मत सामने आया. अब इस सिलसिले में उनका एक और स्टेटमेंट सामने आ गया है. दरअसल जावेद Shiv Sena (UBT) लीडर Sanjay Raut की बुक लॉन्च सेरेमनी में गए हुए थे. यहीं पर उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान, दोनों तरफ के कट्टर लोग उन्हें खूब गालियां देते हैं. हालांकि वो ये कहने से भी नहीं चूके कि यदि उन्हें नर्क और पाकिस्तान में से कुछ एक चुनना पड़े, तो वो नर्क चुनेंगे.
नर्क और पाकिस्तान में से कोई एक चुनना पड़ा, तो नर्क को चुनूंगा- जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने हालिया इवेंट में बताया कि वो नास्तिक हैं. इसलिए उन्हें दोनों देशों से गालियां पड़ती हैं.

जावेद अख्तर खुद को एक नास्तिक बताते हैं. इसलिए उनकी ये पहचान दोनों देशों के कट्टरपंथियों को काफी खलती है. इसलिए वो लोग उन्हें गालियां देते हैं. जावेद के बुक लॉन्च इवेंट में इस मसले पर बात करते हुए कहा,
“किसी दिन मैं आपको अपना ट्विटर (अब X) और वॉट्स ऐप दिखाऊंगा. मुझे दोनों तरफ के लोग गालियां देते हैं. मैं एहसानफरामोश नहीं हूं. इसलिए ये ज़रूर कहूंगा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मेरी बातों की सराहना करते हैं और मुझे हौसला देते हैं. लेकिन ये भी सच है कि यहां और वहां दोनों तरफ के कट्टर लोग मुझे गालियां देते हैं. और ये ठीक है. अगर इनमें से कोई एक पक्ष गालियां देना बंद कर दे, तो वो मेरे लिए चिंता की बात होगी!”
जावेद अपनी बातचीत में जोड़ते हैं-
"एक तरफ के लोग कहते हैं- 'आप काफिर हैं और आपको नर्क मिलेगा.' दूसरी तरफ के लोग कहते हैं- 'जिहादी हो, पाकिस्तान चले जाओ.' अगर मुझे पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना हो, तो मैं नर्क जाना पसंद करूंगा!"
जावेद अख्तर ने लोगों से ये भी अपील की कि वो किसी एक पॉलिटिकल पार्टी की आइडियोलॉजी से प्रभावित न हों. उनके अनुसार, हर किसी को ये कहने का हक़ होना चाहिए कि उन्हें क्या सही लगता है और क्या गलत. किसी एक पार्टी की अंधभक्ति नहीं होनी चाहिए. सभी पार्टियां लोगों की हैं और फिर भी कोई भी पार्टी पूरी तरह लोगों की नहीं. इसलिए अगर जनता सिर्फ एक पक्ष की बात करेगी, तो दूसरा पक्ष नाराज हो जाएगा.
जावेद अख्तर देश के जाने-माने लेखक और कवि हैं. उन्होंने सलीम खान के साथ मिलकर बीसियों ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानियां लिखीं. अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने का क्रेडिट इसी राइटर जोड़ी को जाता है. सलीम खान से अलगाव के बाद जावेद अख्तर ने फिल्मों में गाने लिखने शुरू कर दिए. और अब तक वो सैकड़ों गाने लिख चुके हैं. मगर इन दिनों वो अधिकतर अपने बच्चों फरहान और ज़ोया अख्तर की फिल्मों के लिए ही लिखते हैं.
वीडियो: पहलगाम हमलाः पाक कलाकारों के भारत आने पर क्या बोले जावेद अख़्तर