विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. आनंद तिवारी फिल्म के डायरेक्टर हैं. कहानी की शुरुआत होती है सलोनी से. वो अनन्या पांडे को अपनी कहानी सुना रही है. अनन्या सलोनी की बायोपिक में उसका रोल करने वाली हैं. वो कहती हैं कि आप तो नैशनल क्रश, भाभी 2 बन चुकी हैं. इस पॉइंट पर आप समझ गए होंगे कि सलोनी का रोल तृप्ति डिमरी ने किया है. ‘बैड न्यूज़’ में सिर्फ ये इकलौता मेटा रेफ्रेंस नहीं है. बल्कि फिल्म के मेटा रेफ्रेंस से ही मेकर्स थोड़ी-बहुत कॉमेडी निकाल पाए हों. फिर चाहे वो विकी कौशल का कहना हो कि कटरीना के पोस्टर को कोई हाथ नहीं लगाएगा, ये पर्सनल है. या फिर सलोनी की मां का कहना कि पड़ोस वाले कबीर को देख, प्रीति से प्यार भी करता है और उसे थप्पड़ भी मारता है.
विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz कैसी है?
आनंद तिवारी फिल्म के डायरेक्टर हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement