The Lallantop
Logo

अपारशक्ति खुराना की मूवी 'हेलमेट' उस चीज़ पर बात करेगी जिसका नाम लेते लोग शर्माते हैं

अपारशक्ति खुराना एकदम अपने भाई आयुष्मान के नक्शेकदम पर चल रहे हैं.

आयुष्मान खुराना. इनकी फिल्में बैक टू बैक हिट हो रही हैं. ‘विकी डोनर’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’ और ‘ड्रीम गर्ल’ हर फिल्म में एक अलग मुद्दा और अलग तरह का रोल. अपनी अगली फिल्म में वह एक गे लड़के का रोल कर रहे हैं. जैसे किरदार आयुष्मान ने निभाए हैं उनसे कई एक्टर्स परहेज़ करते हैं. अब उनके भाई अपारशक्ति खुराना भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. अपारशक्ति की एक फिल्म आ रही है. नाम है ‘हेलमेट’. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर किया है.