साल 2021. कोरोनाकाल का समय था. TVF ने ‘एस्पिरेंट्स’ नाम का शो उतारा. कहानी दिल्ली के राजेन्द्र नगर और उसमें रहने वाले लड़के-लड़कियों की थी, जिन्हें बस किसी भी तरह UPSC क्रैक करना है. ये टिपिकल फील गुड किस्म का TVF शो नहीं था. लोगों को पसंद आया. क्रिटिक्स ने ‘एस्पिरेंट्स’ की तारीफ की. शो सिर्फ आम लोगों के बीच ही नहीं रहा. मनोज बाजपेयी ने शो देखा और ठान लिया कि इसके डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की ही उनकी अगली फिल्म बनाएंगे. TVF के उसी महा पॉपुलर शो का अब दूसरा सीज़न आया है. मुझे क्या अच्छा लगा, क्या खामियां दिखीं जानने के लिए देखें वीडियो.
एस्पिरेंट्स सीज़न 2 - सीरीज़ रिव्यू
शो की लिखाई की सबसे मज़बूत बात है कि उसने किरदारों के इमोशनल कोर के साथ छेड़छाड़ नहीं की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement