The Lallantop
Logo

आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म 'Article 15' का एक ही दिन में 2-2 ट्रेलर आ गया

इसके पीछे का कारण और मजेदार है.

Advertisement
आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘आर्टिकल 15’. फिल्म का नाम ‘आर्टिकल 15’. पहले इस फिल्म का वर्किंग टाइटिल था ‘कानपुर देहात’. मगर फिर नाम बदला गया, ताकि जगह स्पेसिफिक बात न रहे. भारतीय संविधान का ‘आर्टिकल 15’ जो बराबरी की बात करता है. बात करता है कि जाति आदि के आधार पर भेद नहीं होगा. मगर होता है. इस मुद्दे को फिल्म में किसी घटना की मदद की से उठाया जाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हमने इसका टीज़र देखा है. और अब इसी फिल्म का एक ही दिन में बैक टू बैक दो ट्रेलर आए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement